Fashion & Lifestyle

Latest Post
Loading...

[BEST 155+] Long Distance Relationship shayari in Hindi (TOP 2023) लॉन्ग डिस्टेंस शायरी

Also Read

Hello, Friends Welcome to Our Latest Post on Long Distance Relationship Shayari in Hindi. You Are Here in This Post Means You Know How Difficult the Long Distance Relationship is So, Here in This Post We Create the Best Long Distance Relationship Shayari, Quotes & Status in Hindi & English Especially for Long Distance Loves. In This Post, We Add Long Distance Relationship Quotes in Hindi & English, Miss You Long Distance Relationship Quotes, Sad Long Distance Relationship Quotes, Heart Touching Long Distance Relationship Quotes and Many More That Help You to Express How Much You Love Her/him.

I Hope You Like the Post of  लॉन्ग डिस्टेंस शायरी. If You Like the Post Please Do Comment on This Post and Share It With Your Love Who is Far Away From You and Express How Much You Love Her/him. We Also Create Amazing Posts Like This That You Can Visit on This Website. 

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship shayari in Hindi

"मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम
तकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुम
करके प्यार तुमसे महसूस ये हुआ
जैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम."

"तुमसे रात-भर बात कर मेरा
तो दिन ही बन जाता है।"

"दूरियों का भी अपना मजा है,
दर्द और अहमियत की
अच्छी सीख जो दे जाता है।"

"न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।"

"हम दूर हैं तो क्या हुआ,
दिलों में नजदीकियां हमेशा रहेंगी"

"थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये"

"आपकी दूरियां हमें सदा सताती है,
मगर साथ होने का भी अहसास जताती है !!!"

पता नहीं किस तरह का प्यार निभा रहे हैं हम,
साथ तो नहीं है फिर भी साथ निभा रहे हैं हम !!!

"तुम्हारी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता,
इस टूटे दिल का ज़ख्म कोई और नहीं भर सकता !!!"


Miss U Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Miss U Long Distance Relationship Quotes in Hindi

"दिल “नज़दीक” होने चाहिए,
प्यार के लिए जिस्म का ‘नज़दीक’ होना ज़रूरी नहीं !!!"
*
"दिल में “प्यार” इतना हो की फासले बीच की दूरी न बन सके !!!"
*
"वो क़रीब बहुत है, मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं, मगर मजबूरियों के साथ"
*
"एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूं,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूं।"
*
"जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।"
*
"सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,
पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।"
*
"नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी,
पर मैं आँख खोलने से डरता हूँ
क्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक हो
हकीकत में नहीं।"
*
"यूँ तो हमारे बीच में मीलों का फासला है,
पर हमे मिलाने का फैसला खुदा का था
तो ये दूरियां क्या हमे दूर करेंगी।"
*
"सच्चे इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसी
होती है शरीफों को मिलती नही और
कमीनों से संभलती नही।"

Deep Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Deep Long Distance Relationship Quotes in Hindi

"माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर तुम्हारा दिल के करीब हूँ !!!"

"सपने में तुम साथ होती हो मगर हकीकत में नहीं,
ये दिल तरसता है तुम्हारे बिना मगर रोता भी नहीं !!!"

"प्यार के लिए ‘नज़दीक’ होना ज़रूरी नहीं है,
नज़दीकियां होना ज़रूरी है !!!"

"माना की पास नहीं हो मेरे,
पर ये दूरियां तुम्हारे पास आने का मज़ा ‘दोगुना’ कर देती हैं !!!"

"ये दूरियां कहां मायने रखती हैं इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।"

"प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है,
नज़दीकियां होना ज़रूरी है।"

"चाहे कितने भी दूर क्यू न हो तुम
मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम"

"बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को
किसी शाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर"

"ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।"


Miss You Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Miss You Long Distance Relationship Quotes in Hindi

"रहते थे पनाहों में जिनकी, उनसे अब मीलों की दूरी है,
प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा, ये कैसी हमारी मजबूरी है।"

"हर मिलने का जरिया ढूंढ लूंगा तेरे लिए,
मैं पूरी दुनिया से लड़ लूंगा तेरे लिए !!!"

"तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,
मीलों की दूरियां है और,
धड़कन कितना करीब है"

"तुजसे दूर रहकर यहाँ रात तो होती है,
मगर वो तारे नहीं दीखते जो साथ दीखते थे !!!"

"इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये"

"माना थोड़ी देर लगती है मिलने में,
मगर ये दुनिया हमारा मिलना रोक नहीं सकती !!!"

Meri Jaan Love Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Meri Jaan Love Long Distance Relationship Quotes in Hindi-59

ये वक़्त तुझे देखे बिना धीरे-धीरे गुजरता है,
जब भी तेरी तस्वीर को देखूं तो दिल ज़ोरों से धड़कता है !!!

ना रही अब कोई ख्वाहिस इस दिल में तेरे बिना ऐ सनम,
मेरी पहली मोहब्बत भी तू थी और आखिरी भी बस तू रहेगी मेरे सनम !!!

माना दूरियां बहुत है हमारे बीच,
मगर दिल में तुम बिलकुल करीब रहती हो !!!

इन फसलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारे हैं और आज भी हमारे हैं

कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।

इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना,
इक उम्र कट रही है तेरे इंतज़ार में।

Love Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Meri Jaan Love Long Distance Relationship

माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है

तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।

मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं,
देखो दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।

माना तुमसे दूर हूँ मैं,
पर मेरा दिल तो तुम्हारे पास ही है।

एक दिन ज़रूर आएगा वो दिन भी,
जब ये दिन बीत जाएंगे और
हमारा सारा दिन एक दूसरे की बाहों में बीतेगा।

भले अपने हिस्से में मुलाकातें नहीं आईं,
बाहों में गुजर जाती वो रातें नहीं आईं,
आंखों से बरसा लेंगें पानी, बहारें आएंगी,
क्या हुआ जो अपने यहां बरसातें नहीं आईं।

मोहब्बत हमसे तब निभाना जब दिल में कोई गम न हो,
और याद हमें तब भी करना जब साथ तेरे हम न हो !!!

सजा न दे मुझको बेकसूर हूँ मैं,
हाथ थाम ले मेरा ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने पागल कर दिया है मुझको,
और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं !!!

एक दिन ऐसा भी ज़रूर आएगा,
जब हम दोनों साथ बैठे होंगे,
और बिना कुछ कहे ही सारी बातें होंगी !!!

Sad Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Sad Long Distance Relationship Quotes in Hindi-60

सपने में रोज़ तुमसे मुलाकात होती है,
बस इसी वज़ा से रोज़ जल्दी सोने चला जाता हूँ !!!

इन हाथो में तेरा हाथ हो इससे अच्छा क्या हो सकता है,
मैं तुझे अपने बाँहों में रखूं इससे अच्छा और क्या हो सकता है !!!

माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच,
मगर फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच !!!

हमारी सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जायेगी,
इस पतझड़ के मौसम के बाद एक बार फिर बहार आयेगी

उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,
मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं 

न घर, न गली, न शहर एक,
फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,
शायद इसलिए कि हमारा आसमां एक है।

तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।

लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो,
देखे है बहुत इसने तन्हाई के मौसम,
अब तो मेरे दिल को अपने दिल से मिला दो।

Sad but True Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Sad but True Long Distance Relationship Quotes in Hindi-50

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

इस दुनिया की परवा मत करो,
जब भी तुम्हारा दिल करे हमें बुलाया करो,
जायदा दूर नहीं है हम आपसे,
बस एक कॉल करके आसमा लिया करो !!!

ये कैसा रिस्ता है तेरे मेरे बीच,
फासले तो बहुत है मगर कभी दिल में दूरियां नहीं बानी !!!

हमारी मोहब्बत के आगे ये दुनिया भी हार जाएगी,
पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी !!!

माना हम अभी एक साथ नहीं है
पर दिल जुड़ चुके हैं
हमारे एक दूसरे से, इसलिए फ़िक्र मत कर
हम एक दूसरे से अलग नहीं हैं।

दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है
तुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।

आज एक पुरानी किताब मिली,
खोली तो अंदर मिले कुछ सूखे फूल,
उस फूल को देख कर याद आया,
आपका पंखुड़ी-सा चेहरा जैसे पारुल।

Dooriyan Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Dooriyan Long Distance Relationship Quotes in Hindi61

ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी,
तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।

मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम
तकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुम
करके प्यार तुमसे महसूस ये हुआ
जैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम.

दूरियां कब मिटा सकी हैं प्यार का अफसाना,
ख्वाबों में मिल जाते हैं हम आशिक दिलवाले,
चलो छोड़ छाड़कर दुनिया भर की शिकायतें,
तुम ये प्यार संभालों, हम तुम्हारें ख्वाब संभालें।

मेहफ़ूज़ महसूस करती हूँ मैं तो तेरे साये में ही,
जब तू साथ होगा तो बेख़ौफ़ हो जाउंगी।

सच्चे इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसी
होती है शरीफों को मिलती नही और
कमीनों से संभलती नही।

साथ नहीं हो तुम मेरे फिर भी दिल में हो शामिल,
इन दूरियों के बाद भी मैं रहूँगा तुम्हारे काबिल !!!

बरसात के इस मौसम में तुम याद बहुत आती हो,
क्या तुम भी मेरी तरह ये बातें किसी से नहीं कह पति हो !!!

Emotional Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Emotional Long Distance Relationship Quotes in Hindi-51

भले ही कितने मजबूर हों हम, लेकिन प्यार में रहें,
मुसाफिर रहें चाहे सदा, मंजिल के इंतजार में रहें,
दुआ है मेरी खुदा रहमतों से नवाजे इश्क अपना,
ताउम्र हम इस मोहब्बत के पाकीज़ा खुमार में रहें।

जो हर वक़्त साथ रहे वो यार होता है,
जो हर वक़्त साथ निभाए वो प्यार होता है !!!

माना सात समुन्दर पार में हूँ,
पर यहाँ भी मैं तेरे ही प्यार में हूँ।

हर शाम किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार की कोई कहानी नहीं होती कोई
तो असर होता हैं दो दिलों के मेल का वर्ना
गौरी राधा सांवले कान्हा की दीवानी नहीं होती.

लम्बी दूरियां बस हमें आज़माती है,
की हम दोनों एक दूसरे के लिए कितने काबिल है !!!

दूर रहकर भी तुम हर दम पास रही हो,
जिंदगी का एक खूबसूरत एहसास रही हो,
मैंने देखे ही नहीं सपने किसी और के कभी,
तुम मेरी पहली और आखिरी आस रही हो।

जिस दिन मिलेंगे दोबारा वो भी क्या हसीं शाम होगी ,
तू भरोसा रख मेरी बात का ये दूरियां हमे
दूर करने में नाकाम होंगी।

Trust Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Trust Long Distance Relationship Quotes in Hindi-62

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो!!
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो!!
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू!!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो!!

बड़ी मुस्कल है हालत हमारी,
हम एक दूसरे से मिलते कम और याद जायदा करते है !!!

मुझसे दूर जाने के लिए!!
उसे कोई ना कोई बहाना तो बनाना हीं था!!
मुझे क्या पता था!!
बेवफाई का इल्जाम भी मुझ पर हीं आना था!!

दूरियों का मतलब ही ख़तम हो जाता है,
जब दूर रहने वाले तुम्हारे दिल के करीब रहे !!!

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो!!
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो!!
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो!!
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो!!

जितना भी दूर रहो!!
मगर बहुत पास महसूस होते हो!!
बेशक नजरों से कोसो दूर!!
मगर दिल के पास रहते हो!!
मुझे बस इतना यकीन दिला दो!!
ऐ सनम क्या तुम भी मेरे बगैर उदास रहते हो!!

मानो या ना मानो!!
प्यार में दूरियों से बड़ी कोई सजा नहीं होती!!
टूटकर चाहने वालों के लिए!!
साथ रहने से बड़ी कोई वफा नहीं होती!!

दोनों के दरमियान दूरियों का एहसास तो उस वक़्त हुआ!!
जब मैं उसके सामने से गुजरी!!
और उसे मेरी मौजूदगी का!!
जऱा – सा एहसास तक ना हुआ!!

हर प्रेम कहानी में मिलन से!!
पहले दूरियों का एक दौर होता है!!
कभी हालात मजबूर करते हैं!!
तो कभी दिल मजबूर होता है!!

Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Boyfriend

Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Boyfriend52

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई!!
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई!!
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है!!
उनसे Dosti निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई!!

महबूबा हम भी कभी अपने!!
दिल की दास्तान बताते!!
अगर तुम पास होते तो!!
दूरियों का एहसास कराते!!

एक दिन हम ज़रूर मिलेंगे,
ये सोचकर दिल तुम्हारे ख्यालों में डूबा रहता है !!!

Tumhare नामको होठों पर सजाया है!!
मैंने Tumhari टूह को अपने दिल में बसाया है!!
मैंने दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी!!
पागल दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!!

दोस्तों संग बात करते हुए जब तुम्हारी याद आती है,
तो बातें कम और मुलाकाते ज्यादा याद आती है !!!

प्यार में जुदाई की वजह तो!!
गलतफहमियां ही होती है!!
नजदीक की नफरत से तो!!
दूरियां बेहतर होती है!!

Long Distance Relationship Quotes in Hindi English | Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Facebook Page

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो!!
पास रह कर ही कोई खास नहीं होता!!
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के की!!
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता!!

की थी जो टूट कर मोहब्बत!!
आज उसमें इतनी दूरियां क्यों हैं!!
तुम ‘तुम’ ही हो, मैं ‘मैं’ ही हूँ!!
तो फिर इतनी गलतफहमियां क्यों हैं!!

तुझे अपने दिल में बसना है,
तू हाँ तो कर तुझे अपनी राजकुमारी बनाना है !!!

गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नहीं!!
दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तू भी नही, मैं भी नहीं!!
गलतफहमियों ने कर दी दोनो में पैदा दूरियां!!
वरना फितरत का बुरा तू भी नही था, मैं भी नही!!

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो!!
नजरों से दूर मगर दिल के पास रहते हो!!
मुझे बस इतना बता दो ऐ सनम!!
क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो!!

तुझ से दूरी का एहसास सताने लगा!!
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा!!
जब भी कोशिश की तुहोभूलने की!!
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा!!

हमारे बीच दूरियां जितनी बढ़ेगी,
प्यार भी उतना ही बढ़ेगा !!!

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!
वही फ़ासले बनाते गये!!
हम तो पास आने की कोशिश में थे!!
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!

सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं!!
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं!!
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे!!
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं!!

Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Girlfriend | Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Snapchat

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Snapchat-53

मिलना इत्तेफाक था बिछड़ना नसीब था!!
वो उतना ही दूर चला गया जितना करीब था!!
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे!!
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था!!

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी!!
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!!
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी!!

मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था!!
वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था!!
मंज़िल करीब आई तो वो दूर हो गया!!
इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था!!

दूरियों की ना परवाह किया करो!!
जब दिल चाहे याद किया करो!!
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके!!
मेरा Sms न आये तो खुद भेज दिया करो!!

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता!!
तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता!!
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!
एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता!!
तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता!!
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!
एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!

Heart Touching Long Distance Relationship Quotes in Hindi

मेरे वो बहुत क़रीब है!!
मगर दूरियों के साथ!!
हम दोनों जी तो रहे है!!
पर मजबूरियों के साथ!!

ना दूर हमसे जाया करों, दिल तड़प जाता है!!
आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुजर जाता है!!
पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे!!
क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है!!

दूरियां बढ़ती गई, वक़्त गुजरता गया!!
बस हर रोज़ मेरी ज़िन्दगी की!!
तस्वीर यूं ही बदलती रही!!

कब मिटेगी ये दूरियाँ और!!
कब खत्म ये तकलीफें होंगी!!
दूर रहने की कौनसी ऐसी मज़बूरी होगी!!
बिना मेरे, वो यक़ीनन अधूरी होगी!!

वक्त नूर को बेनूर कर देता है!!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है!!
कौन चाहता है अपने से दूर होना!!
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है!!

चाहें कितनी भी दूरियां!!
हमारे बीच पैदा हो जाए!!
तुम कल भी हमारे थे!!
आज भी हमारे हो!!
और हमेशा मेरे ही रहोगे!!

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi Caption for Facebook

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi Caption-54

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है!!
ज़िन्दगी में किसी के इतने करीब भी न जाओ!!
की वो दूर चला जाये!!

कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते!!
इल्ज़ाम हज़ारों लगाये!!
ख़ता भी बता जाते!!

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी!!
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!!
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी!!

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में!!
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है!!

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Facebook Status

हमारे दरमियाँ ये दूरियाँ न होती!!
और कुछ मेरी मजबूरियां न होती!!
रहते न यूँ मेरे हाथ खाली!!
गर ज़माने की ये बेड़ियाँ न होती!!

दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो!!
पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता!!
तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि!!
मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता!!

तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा!!
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा!!
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की!!
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा!!

चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो!!
दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे!!
देखना लौटकर वापस चले आओगे!!


Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Whatsapp Status

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Whatsapp S55

वक्त नूरको बेनूर कर देता है!!
छोटे से जख्म को नासूरकर देता है!!
कौन चाहता है अपने से दूर होना!!
लेकिन वक्त सबको मजबूरकर देता है!!

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता!!
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है!!
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं!!
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!!

दूरियां ही नजदीक लाती हैं!!
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं!!
दूर होकर भी कोई करीब है कितना!!
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं!!

ना दूर हमसे जाया करों, दिल तड़प जाता है!!
आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुजर जाता है!!
पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे!!
क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है!!

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Instagram Stories

दूरियों का ग़म नहीं!!
अगर फ़ासले दिल में ना हो!!
नज़दीकियां बेकार है!!
अगर जगह दिल में ना हो!!

जानता हूँ तेरे बिन संभल तो नहीं पाऊँगा!!
पर तुझसे इतना दूर चला जाऊंगा!!
की फिर नज़र नहीं आऊंगा!!

दरियों का ग़म नहीं!!
अगर फ़ासले दिल में न हो!!
नज़दीकियां बेकार है!!
अगर जगह दिल में ना हो!!

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा!!
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा!!
हिचकियां कहती हैं आप याद करते हो!!
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा!!

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Daily Motivation

Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi for Instagram-56

इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता!!
हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता!!
कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे जिनमे बेहतर है दूरियां!!
इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता!!

 तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में!!
ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम!!

सिर्फ नज़दीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती!!
फैसले जो दिलों में हो तो फिर चहत हुआ नहीं करती!!
अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे!!
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती!!

 कुछ हद तक एक जैसी कहानी है हमारी तुम्हारी!!
तुम्हे प्यार से डर लगता है हमें दूरियों से तुम्हारी!!

Conclusion

In Above post we add all the latest and best Long Distance Relationship shayari in Hindi & English, Long Distance Relationship Shayari, Quotes & Status in Hindi & English and many more. We Hope you like all the Shayari's. Please share this post with your love one and visit our other post for more amazing post like this.

Post a Comment

Please do not enter any spem link in the comment box.

Previous Post Next Post

fhgy

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें